लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की पहली बरसी पर रविवार को कई बड़े चेहरे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और न ही कोई JDU नेता इस प्रार्थना सभा में शामिल हुआ. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कार्यक्रम से दूरी बना ली थी.
हालांकि इस श्रद्धांजलि समारोह में बिहार BJP के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी तथा BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और सुशील कुमार मोदी भी चिराग के साथ दिखे.
यह भी पढ़ें: Paswan Anniversary: चिराग के घर पहुंचे चाचा पशुपति पारस, बड़े भाई पासवान को दी श्रद्धांजलि
ABP न्यूज से बातचीत में चिराग पासवान ने इस बात का दुख जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तक उनका शोक आमंत्रण कार्ड नहीं पहुंच पाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भी अब तक कोई फोन या शोक संदेश नहीं आया है.