बिहार विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. सुबह 10.45 मिनट पर आए रुझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 126 सीट तो महागठबंधन 99सीटों पर आगे दिख रही है. जाहिर है NDA ने रुझानों में ही सही बड़ी वापसी की है क्योंकि सुबह के पहले दो घंटे में महागठबंधन NDA से काफी आगे चल रहा था. अब देखना ये होगा कि अंतिम परिणाम में नीतीश का तीर निशाने पर लगता है या फिर तेजस्वी का तेज सभी को निस्तेज कर देगा. .