बिहार में वोटों की गिनती कल है, हर नजर इस वक्त बिहार पर टिकी है कि क्या होगा वहां. क्या नीतीश कुर्सी बचा लेंगे या फिर तेजस्वी का इस बार चलेगा तेज. एडिटरजी पर कल दिनभर देखिए तमाम अपडेट, बिना ओपीनियन के हम दिखाते हैं सिर्फ खबर. उधर कोविड वैक्सीन पर बड़ी खबर आई है pfizer और BioNTech से. कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन से 90 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो गया. देखें ताजा अपडेट विक्रम चंद्रा के साथ.