केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार में महागठबंधन ने शनिवार को राज्यभर में मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की. पटना में इस दौरान आरजेडी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. इनमें पीएम मोदी पर भी निशाना साधा गया. पटना की सड़कों पर जबरदस्त ह्यूमन चेन बनी, किसानों के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ा और सड़क पर दूर-दूर तक मानव श्रृंखला ही नजर आई. ये प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. इसमें शामिल हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के जरिए केंद्र सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंप रही है और जबतक ये कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.