बिहार में आज तीसरे और आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है. थर्ड फेज में सीटों की संख्या भले ही कम हो लेकिन ये बेहद अहम है. इस फेज में विधानसभा अध्यक्ष समेत 12 मंत्रियों की किस्मत EVM में बंद होगी. इसे अलावा महागठबंधन और दूसरे छोटे क्षत्रपों के लिए भी ये चरण निर्णायक होगा. आइए समझते हैं थर्ड फेड की पूरी ABCD
थर्ड फेज : प्रत्याशी और मतदाता
कुल उम्मीदवार-1204 . कुल बूथ- 33,782
पुरुष उम्मीदवार- 1094, महिला उम्मीदवार- 110
कुल मतदाता- 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार
*********
थर्ड फेज: किसके कितने प्रत्याशी
पार्टी उम्मीदवार
JDU- 37
BJP- 35
VIP- 5
RJD- 46
CONG- 25
CPI (M)- 5
CPI- 2
LJP- 42
*************
थर्ड फेज़: 2015 में क्या थी स्थिति?
पार्टी सीट
JDU- 23
BJP- 20
RJD- 20
CONG- 11
CPI (M)-1
RLSP- 1
IND- 2
नोट- तब JDU महागठबंधन का हिस्सा थी.