बिहार के CM रह चुके जीतन राम मांझी की एक मांग ने बिहार की सियासत को फिर से गरमा दिया है. मांझी CM नीतीश कुमार को सख्ती से लागू कानून के लिए बधाई दे रहे हैं, पर साथ ही उन्होंने शराबबंदी कानून उल्लघंन मामले में जेल में बंद लोगों के परिवारों के बच्चों की भूख की दुहाई भी दी है. उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया के जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखे हैं. मांझी ने शराबबंदी के मामले में जेल में बंद लोगों को छोड़ने की बात कही. जाहिर है सरकार में अहम सहयोगी जीतन राम मांझी के अलग सुर से नीतीश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.