बिहार में मंगलवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है. सरकार गठन के 84 दिनों बाद बुधवार को नीतीश सरकार के 17 नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन नए चेहरों के साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. भाजपा कोटे से नौ और जदयू कोटे से आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रियों को उनके विभाग का बंटवारा भी कर दिया गया है. बीजेपी की ओर से विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाने के बाद अब उन्हें उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संजय झा को जल संसाधन और सूचना-जनसंपर्क तो वहीं सम्राट चौधरी को पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.