बिहार में तीसरे दौर के चुनाव के लिए पीएम मोदी तो विरोधियों पर बरस ही रहे हैं...वहीं पीएम के भाषण की क्लिपिंग शेयर कर बीजेपी के बड़े नेता भी विरोधियों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का भाषण शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर को देश पहचान चुका है. इस ट्वीट के साथ जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के भाषण की वो क्लिप शेयर की जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस की हालत जनता ने इतनी खराब कर दी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिलाकर भी उनके पास 100 सांसद नहीं हैं.