RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav) और मीसा भारती समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करनेका आदेश दिया गया है. इनपर लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. साथ ही तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. पटना सिविल कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor ने कांग्रेस में नेतृत्व बदलने की मांग की, कहा- पार्टी को अब स्थायी अध्यक्ष की जरूरत
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस नेता और अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम (CJM) कोर्ट में पिछले महीने 18 अगस्त को एक कंप्लेन दायर किया था. जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत छह लोगों पर आरोप लगाया है. संजीव कुमार का आरोप है कि कि बीते लोकसभा चुनाव में RJD ने टिकट देने के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये लिए और टिकट भी नहीं दिया. इसके बाद उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन उस समय भी नहीं मिला.