बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ रहा है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने इस केस के लिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करें, क्योंकि ऐसे मामले तभी रुकेंगे जब इनपर सख्ती से कार्रवाई हो. तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में सवाल उठने के बावजूद पेपर लीक हो रहा है. आखिर क्या कर रही है सरकार, क्या यही सरकार है? यही बदलाव है? क्या ऐसे ही बिहार बदलेगा? तेजस्वी बोले कि, सदन में मुद्दा उठाओ तो कहते हैं अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने पूछा कि पेपर लीक कैसे हुआ, किसकी गलती और मिलीभगत से हुआ, इसकी जवाबदेही तय करनी होगी.