Tejashwi Meets Chirag: क्या मोदी के हनुमान यानि चिराग पासवान अब लालू यादव के खेमे में शामल होंगे. बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा ने इसलिए जोर पकड़ा है क्योंकि बुधवार को लोजपा नेता चिराग पासवान ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की. भले ही इस मुलाकात को व्यक्तिगत कहा जा रहा हो, लेकिन तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के बयान ने भविष्य के गर्त में छुपी राजनीतिक दोस्ती की धूल को साफ कर दिया है.
दरअसल, LJP नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) बुधवार को अपने पिता दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए तेजस्वी यादव को न्योता देने पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद बाहर निकल कर चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि दोनों परिवारों का संबंध काफी पुराना है पर अभी राजनीति पर बात करने का सही समय नहीं है. हालांकि तेजस्वी ने बयान दिया कि लालू जी ने जो कहा है उसके आगे हम कुछ नहीं कह सकते.
आपको बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान को साथ आने का न्योता देते हुए कहा था कि उन्हें और तेजस्वी को मिल कर काम करना चाहिए. तेजस्वी और चिराग दोनों ने ही फिलहाल पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं. जहां चिराग को दरकिवार करते हुए चाचा पशुपति पारस ने पार्टी का बड़ा धड़ा अपने साथ कर लिया है वहीं तेजस्वी भाई तेज प्रताप की वजह से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: Election BJP: 5 राज्यों के चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, धर्मेन्द्र प्रधान के जिम्मे उत्तर प्रदेश