छत्तीसगढ़ (chhattisgah) के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (bijapur naxal attack) को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की. सुरजेवाला ने कहा कि शाह ने इस घटना के 24 घंटे तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वो तमिलनाडु में रोड शो में व्यस्त थे.
सुरजेवाला बोले कि इसके बाद भी शाह छत्तीसगढ़ नहीं गए बल्कि उन्होंने केरल में दो जनसभा और रोड शो किए इसके बाद असम में रैली की. आखिरी दो रैली टालकर देश पर अहसान किया. सुरजेवाला ने कहा कि नक्सलवाद से निपटना गृहमंत्री की सीधी जिम्मेदारी है और जब से अमित शाह देश ने ये चार्ज संभाला है तब से 5213 नक्सली हमले हो चुके हैं और 416 लोग मारे जा चुके हैं.