Shweta Tiwari की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की पहली बॉलीवुड फिल्म 'रोज़ी: द सैफ्रॉन चैप्टर' (Rosie: The Saffron Chapter) का पहला गाना 'बिजली बिजली' (Bijli-Bijli) रिलीज हो गया है. गाने में हार्डी संधू के साथ पलक की केमिस्ट्री कहर ढा रही है. इस गाने को हार्डी संधू ने गाया है. गाने के lyrics लिखे हैं जानी ने और music दिया है बी प्राक ने.
ये भी देखें: Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की 'बधाई दो' की रिलीज डेट का एलान, भूमि ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
गाने में पलक तिवारी के कॉन्फिडेंस को देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है. हार्डी संधू के साथ जबरदस्त स्टेप्स, लुक्स , कॉन्फिडेंस सब कुछ कमाल का है.
पलक तिवारी की ये फिल्म 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ हो रही है.