नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा विश्वभारती यूनिवर्सिटी के एक हिस्से में कथित तौर पर अवैध कब्जे को लेकर पैदा हुए विवाद पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं.BJP ने सेन की पैतृक संपत्ति को लेकर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अमर्त्य सेन को पत्र लिखकर समर्थन जताया है. ममता ने पत्र में दावा किया है कि उन्हें बीजेपी विरोधी रुख के कारण निशाना बनाया जा रहा है. ममता ने लिखा कि असहिष्णुता के खिलाफ जारी लड़ाई में आप मुझे अपना अपनी बहन व दोस्त समझें. ममता ने अवैध कब्जे के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें झूठा और अनुचित बताया.