पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम से बीजेपी नेताओं ने मुलाकात की है. BJP ने चुनाव आयोग से अपील की है कि बंगाल के लोगों में डर है, इसलिए जल्द से जल्द यहां केंद्रीय बल की तैनाती की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि वोटर्स लिस्ट को ऑडिट किया जाए. बीजेपी का आरोप है कि बॉर्डर इलाकों के वोटर्स लिस्ट में बांग्लादेश के लोगों को एंट्री दी गई है. वहीं इस बैठक में TMC ने कहा कि राज्य में तैनात BSF भाजपा के लिए काम कर रही है. EC इस मामले को गंभीरता से ले.