चुनाव नतीजों के बाद से जारी हिंसा के बीच बीजेपी चीफ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. उन्होने कहा कि आजाद भारत में चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने पहले कभी भी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि वे इसका मुकालबा लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि वैचारिक लड़ाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. TMC की गतिविधियां असहिष्णुता से भरी हुई हैं. जेपी नड्डा ने उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की, जो इन हमलों में मारे गए. नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह आगजनी की घटनाएं की हैं, उनसे हमें काफी हैरानी हो रही है, हमने ऐसी घटनाएं भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थीं.