गुरुवार को गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपने 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. हालांकि अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके से टिकट की मांग कर रहीं पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी और प्रह्लाद मोदी की बेटी सोनल मोदी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. इसपर पीएम मोदी की भतीजी ने कहा कि वो पिछले कई सालों से बीजेपी के साथ बतौर पार्टी वर्कर जुड़ी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि और वो बीजेपी की कार्यकर्ता होने की वजह से चुनाव में टिकट की दावेदारी दर्ज करा रही थीं, ना कि पीएम की भतीजी होने की वजह से.