पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव में BJP ने अपने पांच सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. इन पांच से तीन सांसद फिलहाल विधायकी का चुनाव हारते दिख रहे हैं. चुनावी मैदान में उतरने वाले सांसद हैं बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, निशित प्रमाणिक, जगन्नाथ सरकार और स्वपनदास गुप्ता. केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस के अरूप विश्वास से भारी अंतर से पीछे दिख रहे हैं. प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री और हुगली से लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी भी चुरचुरा विधानसभा सीट से चुनाव हारती दिख रही हैं. राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले पूर्व पत्रकार स्वपनदास गुप्ता भी तारकेश्वर सीट पर करीबी मुकाबले में फंसे हुए हैं. हालांकि कूचबिहार से लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक दीनहाटा विधानसभा सीट पर TMC उम्मीदवार से आगे दिख रहे हैं. उधर रणाघाट लोकसभा सीट से सांसद जगन्नाथ सरकार शांतिपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. वे टीएमसी के अजॉय देव से भारी अंतर से आगे चल रहे हैं.