Narayan Rane की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे. भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान हैं. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.
बाइट: संबित पात्रा, नेता, बीजेपी
वहीं इस पूरे मसले पर शिवसेना के अपने तर्क हैं. मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री जो खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं वो उस संवैधानिक पद का अपमान कर रहे हैं जिसको वह स्वयं संभाल चुके हैं.
बाइट: किशोरी पेडनेकर, मेयर, मुंबई
इस बीच महाराष्ट्र पुलिस का कहना का कि उसे नारायण राणे को लेकर कई शिकायतें मिली हैं और वो केवल कानून के अनुरूप इन शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है.