केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. यह झटका कोई और पार्टी नहीं बल्कि उसके सहयोगी बीजेपी ने ही दिया है. गुरुवार को उसके सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. राज्य विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के एकमात्र विधायक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. ये सब पंचायत और नगर निगम के चुनाव नतीजों की घोषणा के एक दिन पहले हुआ है. जेडीयू के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं वे तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू. वहीं पीपीए विधायक का नाम कर्डो न्याग्योर है.