बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर उन्होंने फिर से BJP को जिम्मेदार ठहराया है. नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मैंने कभी इतनी देर नहीं की. पहले हम अक्सर शुरू में ही तय कर लेते थे. लेकिन इस बार फैसला बीजेपी को करना है, उनकी तरफ से जब रिपोर्ट आ जाएगी, तब ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बता दें कि इस वक्त बिहार में ऐसे कई मंत्री हैं जिनके पास 5 से 6 विभाग की जिम्मेदारी है, जिसकी वजह से लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं ?