देश में अगले साल 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Goa, Punjab and Manipur) में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके मद्देनजर BJP ने अभी से कमर कस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Party President JP Nadda) के घर पर पार्टी महासचिवों की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बीजेपी इन राज्यों में बड़े लेवल पर वर्चुअल सभाओं (virtual meetings) का आयोजन करने की तैयारी में है, जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. पार्टी की कोशिश ये होगी कि इन सभाओं का प्रसारण संबंधित राज्यों की सभी विधानसभा क्षेत्रों में हो. समझा जा रहा है कि कोरोना के दौरान चुनावी सभाएं कर आलोचना झेल चुकी पार्टी अब वर्चुअल रैलियों पर जोर देगी. इसके अलावा महासचिवों को सभी पांचों राज्यों में क्षेत्रीय, मंडल और जिला स्तर पर बैठकें करने और करवाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही पार्टी के सभी मोर्चों को भी जल्द से जल्द सक्रिय होने को कहा गया है.