पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी हर दिन घरेलू गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है जो कि चिंता की बात है. ममता बोलीं कि मोदी सरकार इनके दाम कुछ दिन के लिए कम करेगी, जब बंगाल चुनाव बहुत नजदीक होगा. इससे पहले सोमवार को ही ममता बनर्जी ने गरीबों के भरपेट भोजन के लिए 'मां की रसोई' योजना की शुरुआत की. इसके तहत राज्य सरकार गरीबों को मात्र 5 रुपये में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा करी देगी.