गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के नेता हार्दिक पटेल (Hardhik Patel) ने ऐसी सभी ख़बरों का खंडन किया है जिसमें उनके आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ने के दावे किया जा रहे थे. एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के जरिए हार्दिक ने लिखा कि इस तरीके की खबरें देख कर अचंभित हूं. ये खबरें पूरी तरह से निराधार और फर्जी हैं. इन्हें बीजेपी (BJP) की ओर से कांग्रेस समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पाटीदार समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्लांट कराया जा रहा है.
दरअसल केजरीवाल के गुजरात दौरे के साथ ही हार्दिक के उनसे जुड़ने की भी अटकलें शुरू हो गई थीं. इन अटकलों के पीछे की वजह ये बताई जा रहे है कि हार्दिक इस समय कांग्रेस में हाशिए पर हैं और उन्हें वैसा सपोर्ट नहीं मिल रहा है जिसकी उन्हें उम्मीद थी. हालांकि हार्दिक का दावा है कि अगले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस गुजरात में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.