कोरोना की दूसरी लहर(Corona Second Wave) के दौरान गायब होने का चौतरफा दंश झेल रही बीजेपी लीडरशिप अब अपनी छवि सुधारने में लगी है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने कार्यकर्ताओं को पीड़ित लोगों के दुख-दर्द को बांटने और सेवा करने की बात याद दिलाई है.
जेपी नड्डा ने BJP शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर 30 मई को मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर किसी भी कार्यक्रम या जश्न से बचने की सलाह दी है. नड्डा ने अपने पत्र मे कहा है कि, भाजपा कार्यकर्ता खुद को समाज की सेवा के प्रति समर्पित करें. BJP अध्यक्ष ने कहा कि वो सरकार के 7 साल पूरे होने के मौके पर एक योजना लांच करेंगे, जिससे कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अनाथ हुए बच्चों की मदद की जा सके.