किसान आंदोलन के बीच संसद का बजट सत्र जारी है. इसी बीच विपक्ष के हंगामे को देखते हुए शुक्रवार को बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. बीजेपी ने अपने सांसदों को 8 फरवरी से 12 फरवरी तक सदन में मौजूद रहकर और कृषि कानूनों पर सरकार के स्टैंड का समर्थन करने को कहा है. बता दें कि 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे सकते हैं. साथ ही किसानों के मुद्दे पर भी बोल सकते हैं.