BJP ने सोमवार से देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरूआत कर दी है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने दिल्ली से इस यात्रा की शुरूआत की तो केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक वैक्सीनेशन सेंटर से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. मोदी सरकार के 39 नए मंत्रियों की ओर से निकाली जा रही ये यात्रा 212 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी, जिसके तहत मोदी सरकार के 39 नए मंत्री लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे. यात्रा 19 प्रदेशों के 265 जिलों से गुजरकर 19,567 किमी की दूरी तय करेगी.
इस यात्रा का मकसद 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकना है, साथ इस बात पर भी आम लोगों की राय ली जाएगी कि केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा उन्हें पहुंच रहा है कि नहीं. इस यात्रा में यूपी पर खासा फोकस है क्योंकि वहां अगले साल चुुनाव हैं और यूपी से इस बार 7 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल किए गए हैं
ये भी पढ़ें: अब पेगासस मामले की जांच के लिए केन्द्र तैयार, SC में कहा- बनाएंगे एक्सपर्ट कमेटी