पूर्व केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo ने राजनीति को कहा 'अलविदा', Facebook पोस्ट लिखकर की घोषणा

Updated : Jul 31, 2021 18:52
|
Editorji News Desk

गायक से राजनेता बने बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो(Babul Suriyo Quit Politics) ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. शनिवार को बाबुल ने फेसबुक(Facebook Post) पर लंबा पोस्ट लिखकर राजनीति से बाहर जाने की घोषणा की. बाबुल ने लिखा, 

मैं तो जा रहा हूं, किसी और पार्टी में नहीं, TMC,Congress या CPM कहीं नहीं, किसी ने मुझे बुलाया भी नहीं. मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं ! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है. मोहन बागान और पार्टी सिर्फ बीजेपी रही.  कुछ के मन रखे और कुछ टूट गए..कई काम से खुश हो गए तो कई निराश.सामाजिक कार्य बिना राजनीति के भी कर सकते हैं. मैंने कुछ दिन पहले माननीय अमित शाह और माननीय नड्डा जी को राजनीति छोड़ने का संकल्प किया था और मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने कई मायनों में मुझे प्रेरित किया.

इसके साथ ही बंगाल में बीजेपी की बढ़ती ताकत पर बाबुल ने कहा कि अब पार्टी के पास कई नेता मौजूद हैं, नौजवान भी हैं और दिग्गज भी साथ खड़े हैं. ऐसे में अगर कोई अब पार्टी छोड़ देता है तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला बाबुल ने अपनी पोस्ट के अंत में भावुक अंदाज़ में कहा कि 1992 में स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक की नौकरी छोड़कर मुंबई भागते वक्त जो मैंने किया था, अब फिर वहीं किया है.

बता दें कि 2 बार के सांसद बाबुल सुप्रियो उन 12 मंत्रियों में से थे जिनको मोदी कैबिनेट विस्तार के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इससे पहले बंगाल चुनाव में भी सुप्रियो टीएमसी के अरूप बिस्वास से चुनाव हार गए थे. बाबुल ने ये भी लिखा है कि वो बीते कुछ दिमों में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं और अपने मन की बात उनसे कह चुके है. केंद्र में मंत्री रहने के साथ-साथ सुप्रियो बीजेपी के लिए कई चुनावों में स्टार कैंपेनर भी रहे. हालांकि बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दीलीप घोष के साथ भी उनके रिश्ते खट्टे ही रहे.

 

यह भी पढ़ें: Border Dispute पर बोले राहुल गांधी- देश की पवित्र भूमि में विवाद और दंगे को बीज की तरह बोया जा रहा है

Babul SupriyoBabul Supriya

Recommended For You

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Rahul Gandhi in Hathras: 'प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं...' पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले राहुल

editorji | भारत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ितों से की मुलाकात, दुख-दर्द बांटते दिखे लोगों का Video सामने आया

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hemant Soren आज ही लेंगे झारखंड के CM पद की शपथ, बोले- 'लोकतंत्र विरोधी साज़िश का अंत'