Dilip Ghosh: दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी प्रमुख के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह डॉ. सुकांत मजूमदार (Dr Sukanta Majumdar) को राज्य बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ सुकांत राज्य की बालूरघाट लोकसभा सीट से सांसद हैं.
घोष को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दिलीप का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा था. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर घोष और मजूमदार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.
आपको बता दें कि बंगाल में बीजेपी वो जीत हासिल नहीं कर पाई थी जिसका उसने दावा किया था. इतना ही नहीं चुनाव नतीजों के बाद से लगातार पार्टी के नेता पाला बदल रहे हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जैसा बड़ा नाम भी शामिल है. बाबुल ने पार्टी की हार के लिए दिलीप घोष को भी जिम्मेदार बताया था. बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद अब तक बीजेपी के चार विधायक और एक सांसद टीएमसी में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार पर Akhilesh Yadav का तंज- गंगा मइय्या, गड्ढा गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या