पश्चिम बंगाल में पत्थरबाजी के शिकार हुए कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में केन्द्र सरकार ने इजाफा किया है. अब विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है. इसके अलावा उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे. इसी दौरान विजयवर्गीय की कार पर भी हमला हुआ था.