लगातार उठती मांग और अदालत के सवालों के बीच पीएम मोदी (PM Modi) के फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) वाले ऐलान की भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने खूब तारीफ की है, जो कि लाजिमी भी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि - इस घोषणा से जनता को बड़ी राहत और कोरोना से लड़ने में एक नई ताकत मिलेगी. इस जन कल्याणकारी निर्णय के लिए मैं पीएम मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा - सभी देशवासियों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराने और 80 करोड़ लोगों के लिए दीवाली तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने के लिए हम पीएम मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.
तो IMA के अध्यक्ष डॉ. जे ए जयलाल ने कहा - भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को मुफ्त टीका दिए जाने के एलान पर हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं.