संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए BJP के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक की. इस बैठक में संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, BJP चीफ जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह (Rajnath Singh, JP Nadda, Amit Shah) मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंगलवार को 29 मंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया गया था. संसद का आगामी सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्ष के पास महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर, पांच विधानसभाओं के चुनाव नतीजे समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जो सरकार के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. ऐसे में नए मंत्रियों (New Ministers) को संसदीय कामकाज और विपक्ष के मुद्दों से निपटने को लेकर चर्चा की गई है.
सरकार की कोशिश यह है कि इस सत्र में सभी राज्यमंत्री अपने-अपने मंत्रालयों और विभागों से जुड़े संसद में पूछे जाने वाले मौखिक सवालों का जवाब दें. इन सवालों का जवाब किस तरह से देना है, इसकी चर्चा की गई.