भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (IT Committee) के स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर (Shashi Tharoor) को उनके पद से हटाने की मांग करते हुए लोकसभा स्पीकर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
दरअसल निशिकांत दुबे ने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस और विपक्षी दल सदन नहीं चलने दे रहे हैं, तो दूसरी ओर संसदीय समिति की बैठक हो रही है और जिन मुद्दों पर विपक्ष पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही चर्चा नहीं करना चाहता, उन मुद्दों पर थरूर बैठकों पर चर्चा करना चाहते हैं.
बीजेपी सांसद की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव पर 17 सांसदो के हस्ताक्षर हैं. दुबे ने स्पीकर से कहा कि जब तक इस नोटिस पर कोई फैसला नहीं होता तब तक समिति की कोई बैठक नहीं होनी चाहिए.
दरअसल कमेटी के अध्यक्ष शशि थरूर ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में सिनेमैटोग्राफी (अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा होनी थी, लेकिन बीजेपी सांसदों ने ये कहकर मीटिंग का बायकॉट किया कि इस का एजेंडा पहले से ही सार्वजनिक हो गया था, जो सही नहीं है. बीजेपी थरूर पर मनमानी करने और बैठक में अपना एजेंडा चलाने का आरोप लगा रही है