बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) आपस में भिड़ गए हैं. दरअसल निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर उन्हें बिहारी गुंडा(Bihari goon) कहने का आरोप लगाया है. निशिकांत ने ट्वीट कर कहा कि, आईटी कमिटी की बैठक में महुआ मोइत्रा ने उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा (Bihari Gunda) कहा.
उन्होंने कहा कि, टीएमसी सांसद ने बिहारी गुंडा शब्द का इस्तेमाल कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है. दुबे ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को टैग करते हुए उनपर उत्तर भारतीय व खासकर हिंदी भाषी लोगों से नफरत करने का आरोप भी लगाया.
बीजेपी सांसद के आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी पलटवार किया. उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा कि, उन्हें इन आरोपों पर हंसी आ रही है, जब बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया, अटेंडेंस शीट चेक कीजिए. वहीं, संसदीय समिति के प्रमुख और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुबे के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.