महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच नए समीकरणों के भी संकेत लगातार मिल रहे हैं. इन दावों को हवा शिवसेना (Shivsena) की तरफ से है. बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ और मुखर नेता संजय राउत (Sanjay Raut) एक डिनर दे रहे हैं जिसके लिए महा विकास अघाड़ी के अलावा बीजेपी सांसदों को भी न्योता दिया गया है.
राज्य में छिड़े 'परम युद्ध' के बीच इस प्रकार का आयोजन और उसमें बीजेपी नेताओं का पहुंचना अपने आप में कई कहानियां बनाने के लिए काफी है. स्थानीय जानकारों के मुताबिक ये रात्रि भोज (Dinner) पहले से तय था और बीजेपी नेताओं को परमबीर (Parambir) चिट्ठी कांड से पहले ही न्योता दिया जा चुका था. लेकिन अब इसके मायने इस लिए भी अहम हैं क्योंकि 21 मार्च को संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा था कि 'हमको तो तलाश नए रास्तों की है...'