राज्य सरकारों की ओर से लगातार केंद्र पर वैक्सीन (vaccine) न देने का आरोप लगाया जा रहा है. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही हैं कि केंद्र सरकार बाहर से देश में वैक्सीन लाने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है. पात्रा ने कहा कि सरकार की बातचीत का ही नतीजा रहा है कि रूस की स्पूतनिक (Sputnik-V) वैक्सीन भारत लाई गई और किस प्रकार डॉ. रेड्डी लैब के साथ उसका उत्पादन भारत में बढ़ाया जाएगा, अब वो तकनीक भी भारत में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्पुतनिक का उत्पादन भारत में 6 कंपनियां करेंगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का सिर्फ एक प्लांट था लेकिन आज भारत बायोटेक का 4 प्लांट है क्योंकि भारत सरकार ने वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए काम किया है.