केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) ने रविवार को दिल्ली में कोविड राहत सामग्री को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधितत करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा. वैक्सीन की किल्लत को लेकर विपक्ष के हमले पर जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि (JP Nadda) अब 13 कंपनियों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) बनाने की इजाजत दे दी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि Covaxin बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक, जो अभी हर महीने सिर्फ 1.3 करोड़ वैक्सीन डोज़ बना रही है, वो अक्टूबर महीने से हर महीने 10 करोड़ वैक्सीन निर्माण का काम शुरू करेगी. आपको बता दें कि देश में वैक्सीन किल्लत के बीच सरकार ने दावा किया है कि वो इस साल के अंत तक सबको टीका लगा देगी.
हालांकि, हाल ही में आई क्रिसिल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में टीकाकरण में कुप्रबंधन और कमी के बीच रोजाना टीकाकरण 23 मई को घटकर प्रति दस लाख की आबादी पर सिर्फ 980 रह गया था, जबकि एक सप्ताह पहले प्रति दस लाख की आबादी पर यह 1455 था, यानि 35% की गिरावट. वहीं विश्व स्तर पर 10 लाख की आबादी पर यह औसतन 3564 है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टीके की उपलब्धता में समय लगने की वजह से भारत में टीकाकरण की रफ्तार और धीमी पड़ने की संभावना है.