लोकसभा चुनावों में भले ही अभी करीब 4 साल का वक्त है लेकिन बीजेपी ने अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों में देश के हर राज्य का दौरा करने वाले हैं. ये दौरा 5 दिसंबर से शुरू होगा और पहला पड़ा उत्तराखंड होगा. इस दौरान जेपी नड्डा जिन राज्यो में बीजेपी की सरकार है वहां नेताओं से मिलकर राज्य में सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं जिन राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं वहां पर नड्डा सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी की राज्य इकाइयों को इस कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्था करने के लिए कह दिया गया है.