पश्चिम बंगाल में जारी चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. बीजेपी ने यह एलान ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने राज्य में फ्री कोविड वैक्सीन देने का वादा किया था. BJP के द्वारा इस घोषणा पर ममता बनर्जी की TMC ने इसे 'वैक्सीन जुमला' कहा है. TMC ने ट्वीट कर कहा कि, 'भारतीय जुमलेबाज पार्टी की तरफ से वैक्सीन जुमला घोषणा हुई है.' बता दें इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा दिया था. इसको लेकर विपक्षी दलों ने सवाल भी उठाया था और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.