पश्चिम बंगाल में बीजेपी के काफिले पर हुए हमले का मामला अब चुनाव आयोग पहुंच गया है. मंगलवार को बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव आयोग को बंगाल की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए दो पेज का ज्ञापन सौंपा, और एक्शन की मांग करी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बंगाल की हालत कश्मीर से भी बुरी हो गई है और अब वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर देनी चाहिए. बीजेपी की शिकायत के बाद अब 17 दिसंबर को चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन बंगाल का दौरा करेंगे और हालात को परखेंगे. इसके अलावा वो मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.