तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान की ओर से पार्टी बदलने वालों को देख लेने की धमकी देने वाले बयान की बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. गुरुवार शाम भूपेंद्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के कई बड़े नेता दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और बयान को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. पत्रकारों से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोले कि TMC कि रणनीति है कि चुनाव के दौरान वो पोलिंग बूथ पर कब्जा, मतदाताओं को डराने और निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देगी और यही उसके नेता के बयान से भी स्पष्ट हो रहा है. हमीदुल रहमान ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि चुनाव के बाद पार्टी छोड़ कर जाने वालों को देख लेंगे, बेईमान लोगों के साथ खेला होबे...