294 सदस्यों वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए बीजेपी ने (West Bengal Assembly Elections 2021) 148 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. गुरुवार शाम पार्टी ने पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. आपको बता दें कि बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होना है.
BJP ने मुकुल रॉय को कृष्णानगर उत्तर से तो उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया है. राहुल सिन्हा हाबरा से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों की फेहरिस्त में श्यामाप्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन से जुड़े और अमित शाह पर किताब लिखने वाले अनिर्बान गांगुली का नाम भी शामिल है. पार्टी ने एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी कैंडिडेट बनाया है. एक्टर रुद्रनिल घोष को भवानीपुर से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है. आपको बता दें कि भवानीपुर, सीएम ममता बनर्जी की पुरानी विधानसभा सीट है. BJP ने कुल 8 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया है.