बिहार एनडीए में खटास की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू को झटका देने के बाद बीजेपी ने बिहार में भी नीतीश कुमार के कामकाज पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को बिहार बीजेपी के नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर जमकर बयानबाजी की. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संजय पासवान ने अपने बयान में सीएम नीतीश को गृह विभाग को किसी और को सौंपने तक को कह दिया. बता दें इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.