दो राज्यों गुजरात और उत्तराखंड (Gujarat and Uttarakhand) में मुख्यमंत्रियों को बदलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सात राज्यों में अपने आधे मौजूदा विधायकों के टिकट (MLA tickets) काटने की रणनीति पर काम कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन राज्यों में बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटे जाएंगे जहां चुनाव होने हैं. पार्टी ऐसा करके एंटी इनकंबेंसी को कम करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को नहीं मिली अगरतला में रैली की इजाजत, त्रिपुरा हाई कोर्ट ने किया इनकार
बता दें कि साल 2022 में पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले भी पिछले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में भी BJP ने 15 से 20 फीसदी विधायकों का टिकट काटा था.
रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी राज्यों में बीजेपी ने जमीनी स्तर पर सर्वे कराए हैं ताकि जनता का मूड भांप सके। विधायकों से भी कहा गया है कि वे बीते पांच सालों में किए अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड सौंपे, जिसे पार्टी की अपनी तैयार की गई रिपोर्ट से मिलाकर भी देखा जाएगा। जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा. इसके लिए लोकल डेवलेपमेंट फंड के इस्तेमाल, गरीबों के लिए किए गए काम और पार्टी की योजना सेवा ही संगठन में सहयोग को मानक बनाया गया है.