पश्चिम बंगाल में आक्रामक चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी भाजपा चुनाव से पहले राज्य में परिवर्तन का संदेश देने के लिए रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर चुकी है.प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय को लिखी एक चिट्ठी में कहा कि बीजेपी फरवरी महीने की शुरुआत से 'रथ यात्रा' के रूप में राज्य भर में पांच रैलियां करना चाहती है. बता दें इससे पहले 2018 में भी भाजपा ने प्रदेश भर में इसी तरह की रथ यात्रा निकालने की योजना बनाई थी लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था.