पुलवामा पर पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के दिए बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी को पुलवामा हमले पर अपनी पुरानी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और देश के सामने कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए. बता दें कि पुलवामा हमले को लेकर लंबे समय से चले आ रहे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच इमरान खान में मंत्री फवाद चौधरी ने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था.