पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 97वीं जयंती पर आज बीजेपी देशभर में सुशासन दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से संवाद करने वाले हैं और सम्मान निधी की सातवीं किस्त भी जारी करेंगे. लखनऊ से सांसद रहे वाजपेयी के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार ने खासा तैयारी की हुई है. उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में 1,210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. किसान गोष्ठी में किसानों को केंद्र के साथ राज्य सरकार की संचालित योजना और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही राजधानी लखनऊ में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा.