महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर विवाद को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर खूब बातें करती है कि वहां उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन बेलगाम में पिछले 8 दिनों से मराठी लोगों पर हो रहे हमले ना किसी को दिख रहा और ना कोई बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वो एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बेलगाम जाएं और हमारे लोगों पर हो रहे इस हमले के मुद्दे का समाधान करें.