पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) में चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है. बचे हुए तीन चरणों के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अब बड़ी रैलियां आयोजित नहीं करेगी , जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अब छोटी-छोटी सभाएं करेंगे. इन जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोगों को मौजूद रहने की इजाजत नहीं होगा और इसके अलावा पार्टी बंगाल में 6 करोड़ फेस मास्क भी बांटेगी. इसके अलावा सैनेटाइज़र का भी वितरण किया जाएगा.
आपको बता दें कि हाल के दिनों में राज्य में बढ़ते कोविड केसों (Covid cases )के मद्देनज़र कलकत्ता हाईकोर्ट Calcutta Highcourt ने भी चुनाव आयोग से चुनावी रैलियों में कोविड गाइडलाइंस सख्ती से लागू करवाने का निर्देश भी दिया था. वहीं बड़े रोड शो आयोजित करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों खासकर बीजेपी की खासी आलोचना भी देखने मिल रही थी. बीते दिनों कई रैलियों में राष्ट्रीय नेता और स्टार प्रचारक बिना मास्क के ही रैलियों को संबोधित करते दिखाई दिए थे