पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी पश्चिम बंगाल में पांच रथ यात्राएं निकालेगी. बीजेपी की ओर से इन यात्राओं को पोरिवर्तन यात्रा का नाम दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि पार्टी फरवरी में इस यात्रा की शुरुआत करेगी. ये राज्य की सभ 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की एक बैठक में इस रथयात्रा का फैसला लिया गया. आपको बता दें
कि बंगाल चुनाव को देखते हुए प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल है. सत्तारूढ़ टीएमसी से कई नेताओं ने किनारा करते हुए बीजेपी ज्वाइन की है.